#agranews #upnews #hinduwedding
आगरा में इटली के दंपती ने अपनी शादी की 40वीं वर्षगांठ पर हिंदू रीति-रिवाज से दोबारा विवाह रचाया। बैंड-बाजे के साथ बरात निकाली। विदेशी दंपती की अनोखी शादी में शहर के कई लोग बराती बने। प्रेम के प्रतीक ताजमहल के पास एक रिजॉर्ट में विदेशी दंपती ने सात फेरे लिए और अपनी शादी की वर्षगांठ को यादगार बनाया।